लातेहार में बाबूलाल मरांडी ने कहा : यह यात्रा राज्य सरकार के भ्रष्टाचार एवं लोगों को बेघर करने के खिलाफ
लातेहार : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज संकल्प यात्रा के सातवें चरण को लेकर लातेहार के बरवाडीह पहुंचे. बाबूलाल मरांडी का लोगों ने पारंपरिक नृत्य से जोरदार स्वागत किया. मंच पर कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पमाला के साथ स्वागत किया गया. सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान किये किये कार्यों की सराहना कर जनता के बीच उपलब्धि बताया.
बाबूलाल मरांडी ने बरवाडीह में जनसभा में कहा कि यह यात्रा हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार व जल जंगल जमीन से जुड़े लोगों को बेघर करने के विरूद्ध है. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने माता बहनों के लिए शौचालय व गैस चुल्हा देने का काम किया. युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है. किन्तु हेमंत सोरेन की सरकार माफियाओं और दलालों को संरक्षण देने में जुटी है. उन्होंने कहा कि राज्य का कानून व्यवस्था बदहाल है. पुलिस वालों को शहर और गांव की सुरक्षा को छोड़ वसूली कराने में लगा दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित सरकार में यही पुलिस कर्मी और अधिकारी थे. जो पूरी लगन से कानून व्यवस्था का पालन कराते थे. लेकिन वर्तमान की सरकार अपनी जेब भरने में पुलिस कर्मी और अधिकारी को लगा दी है. उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधिकारियों से अपील की और कहा कि यदि अपराध पर अंकुश नहीं लगा तो भाजपा की सरकार आने पर आपके विरुद्ध कानून संमत कार्रवाई किया जायेगा. कहा कि वर्तमान में राज्य में भ्रष्टाचार व्याप्त है. बगैर चढ़ावा का जनता का कोई काम नहीं हो रहा है. जिससे जनता में वर्तमान सरकार के विरूद्ध आक्रोश व्याप्त है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समय आ गया है. अब इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का है और भाजपा की सुशासन सरकार को वापस लाना है. मौके पर राज्य से भाजपा सांसद दीपक प्रकाश, महामंत्री बालमुकुंद शाहदेव, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा समेत लातेहार जिला अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष समेत हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.