JHARKHAND NEWS : बासुकीनाथ बस स्टैंड से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

Edited By:  |
Large quantity of illegal English liquor recovered from Basukinath bus stand Large quantity of illegal English liquor recovered from Basukinath bus stand

दुमका : दुमका जिला बासुकीनाथ धाम श्रावणी मेला के दौरान लगातार एसडीएम कौशल कुमार कार्रवाई कर रहे है. इसी कड़ी में आज बासुकीनाथ बस स्टैंड के समीप एक चाय की दुकान से अवैध शराब और बियर उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर बरामद किया है. इस छापेमारी में अवैध शराब विक्रेता एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर विक्रम कुमार ने बताया कि लगभग 10 लीटर से अधिक शराब और 24 लीटर लगभग बियर बरामद किया है.