Jharkhand News : रेलवे के जमीन पर भू माफिया का अवैध कब्जा
गढ़वा:- गढ़वा जिले के नगर उंटारी प्रखंड में रेलवे के सैकड़ों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा भू माफिया और स्थानीय लोगो ने कर रखा है लेकिन रेलवे अधिकारी इस मामले को लेकर मौन है। जिला से लेकर धनबाद तक के रेलवे के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है।
गढ़वा जिले के नगर उंटारी रेलवे स्टेशन के सैकड़ों एकड़ बेकार पड़ी जमीन पर भू माफियाओं की नजर पड़ी है तो वहीं कुछ स्थानीय लोग अधिकारी के मिली भगत से रेलवे के भूमि पर आलीशान बिल्डिंग बना लिए है। रेलवे के भूमि को लेने के लिए आपाधापी मची हुई है।
इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी ने जब जमीन मापी शुरू किया तो भू माफियाओं में हड़कंप मच गया। नगर उंटारी के अनिकेत पैलेस की आधी भवन पर रेलवे के अधिकारी नोटिस देते हुए अपना पक्ष रखने को कहा है लेकिन होटल मालिक अधिकारी को मैनेज करने की कोशिश में लगे हुए है। स्थानीय कांग्रेस के नेता ने कहा की जमीन लुटा रहा है इसमें यदि किसी का गलती है तो वह है रेलवे के अधिकारियों का, क्योंकि उनके ही सह पर लोग जमीन लूट रहे है।