लैंड फॉर जॉब स्कैम मामला : ईडी ने लालू के सीए एस के नायक के ऑफिस में की छापेमारी, दस्तावेजों की हो रही जांच
रांची : लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में ईडी की दबिश लालू के सीए एस के नायक के दफ्तर में हो रही है. लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्टेट टावर में छठे तल्ले पर पिछले 4 घंटे से सीए एस के नायक के ऑफिस में जांच हो रही है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, पटना और रांची में कई जगहों पर छापेमारी की है. जानकारी है कि ईडी की टीम ने दिल्ली में 15 जगहों पर रेड की है. लालू यादव की बेटियों के घर पर जांच पड़ताल की गई है. वहीं रांची में लालू के सीए एस के नायक के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली स्थित इस्टेट टावर के छठे तल्ले पर दफ्तर में ईडी ने दबिश दी है. यह दबिश सुबह 10:00 बजे से जारी है.
बताया जा रहा है कि ईडी के आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है. अंदर सीए एस के नायक भी मौजूद हैं जिनसे पूछताछ चल रही है.