सीबीआई कोर्ट में लालू की पेशी : 30 नवंबर को होगी केस की अगली सुनवाई

Edited By:  |
LALU YADAV KI CBI COURT ME HUE PESI LALU YADAV KI CBI COURT ME HUE PESI

PATNA:-आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव आज सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश हुए..उन्हें चारा घोटाला के एक मामला में कुल 28 आरोपियों के साथ सदेह पेशी होने का आदेश मिला था।यह पेशी बांका के उपकोषागार से फर्जी बिल के जरिए 46 लाख की अवैध निकासी मामले में हुई है।पेशी के बाद लालू प्रसाद कोर्ट परिसर से बाहर निकल गए ।इस मामले की अगली सुनवाई तिथि 30 नवंबर को निर्धारित की गई है।

कोर्ट से बाहर निकलने के बाद समर्थकों लालू यादव जिंदाबाद का नारा लगाते नजर आए।

आज इस मामले में किसी तरह की सुनवाई नहीं हो सकी क्योकि झंझारपुर के एडीजे और दारोगा के बीच हुए विवाद मामले को लेकर आज राज्यभर के वकीलों ने कार्य बहिष्कार किया हुआ है।इसलिए इस मामले में किसी तरह की सुनवाई नहीं पाई है।इस केस में लालू यादव समेत कुल 28 आरोपी हैं।