नाम ही काफी : राम मंंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लालू के लाल तेजप्रताप का बड़ा बयान,जानें क्या कहा..
Edited By:
|
Updated :22 Jan, 2024, 11:20 AM(IST)


PATNA:-अयोध्या में भव्य राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा आज हो रही है.वहीं इस प्राण-प्रतिष्ठा से ठीक पहले लालू के बड़े लाल तेजप्रताप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और प्रभु श्रीम को लेकर बड़ी बात कही है.उन्होंने अंधभक्तों से राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण का मारने का आह्वान किया है.
तेजप्रताप ने सोसल मीडिया X पर ट्वीट करके लिखा कि राम तो सबके मन में हैं….अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते ….सबसे पहले महिलाओं के ख़िलाफ़ अत्याचार बंद होना चाहिए और ग़रीबी और भूख जैसे रावण को कैसे ख़त्म करे इस पर विचार होना चाहिए। राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए और देश को प्रेम सद्भाव और खुशहाली के रास्ते पर लेके चलिए|