BREAKING : ललन सिंह ने कहा..उपेन्द्र कुशवाहा JDU में किसी पद पर नहीं हैं...
Edited By:
|
Updated :06 Feb, 2023, 04:48 PM(IST)
Reported By:


patna:-उपेन्द्र कुशवाहा jdu में किसी भी पद पर नहीं है.ये बयान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने दिया है,यानी उपेन्द्र कुशवाहा के खिलाफ नीतीश के साथ ही ललन सिंह ने भी सीधा हमला किया है.
मीडिया से बात करते हुए ललन सिंह ने कहा कि इस समय जनता दल यू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर कोई नहीं है.हाल ही में पंचायत से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ है जिसमें जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मेरा निर्वाचन हुआ है,और मैं अपना कामकाज देख रहा हूं,पर उपेन्द्र कुशवाहा का किसी भी पद पर चयन नहीं हुआ है.इसलिए वे अभी पार्टी के किसी भी पद पर नहीं हैं.