लखीसराय में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या से सनसनी : POLICE और FSL की टीम जांच में जुटी


LAKHISARAI:-बड़ी खबर लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से हैं जहां रिटायर्ड शिक्षक दंपत्ति की हत्या उनके घर में घुसकर कर दी गई है।हत्या की इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।छठ के त्योहार का उल्लास मातम में बदल गया है।
हत्या की इस वारदात की सूचना आज सुबह में गांववालों को उस समय मिली जब घर की दाई सा-सफाई करने पहुंची। मिली जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा गई।इसकी सूचना पुलिस को दी गी जिसके बाद स्थानीय सूर्यगढा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।वहीं सूचना मिलते हीं एसडीपीओ रंजन.कुमार भी पहुंच गए है।घटनास्बथल पर खून मिले हैं।पुलिस ने FSL टीम को भी बुलाया है ताकि घटनास्थल से नमूने एकत्रित कर जांच की जा सके।
मिली जानकारी के अऩुसार रिटायर्ड शिक्षक सुरेश सिंह अपनी पत्नी के साथ अकेले रामपुर गांव स्थित एनएन एच -80 के किनारे अपने घर मे रहते थे।कल देर खाना खाने के बाद दोनो सो गए थे।सुबह जब दाय शिक्षक के घर पहुंची तब दोनो का शव कमरे के अंदर देखा।जिसके बाद आस-पास के लोगो को इसकी सूचना दी।आशंका जताई जा रही है ,अपराधियों ने लूटपाट का बाद विरोध करने पर उसकी हत्या की है।हालाकी पुलिस अभी हत्या के कारणो का स्पष्ट नही कर पा रही है।वहीं मृतक का पुत्र ने बताया की वे मां-पिता से अलग सूर्यगढ़ा मे रहते थे।घटना की जानकारी के बाद पहुंचे हैं।उन्हें इस घटना को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं हैं।पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि किन लोगों ने किन वजहों से हत्या की इस घटना को अंजाम दिया है।