कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी : चालक को अचानक झपकी आने से हादसा, 3 महिला समेत 6 लोग घायल

Edited By:  |
kumbha se laut rahe shradhaluon ki car palti kumbha se laut rahe shradhaluon ki car palti

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां तोपचांची थाना क्षेत्र के मानटांड़ के पास एनएच 19 पर अनियंत्रित कार पलटने से महाकुंभ प्रयागराज से संगम में स्नान कर लौट रहे 6 व्यक्ति घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया.

बताया जा रहा है कि महाकुंभ प्रयागराज से संगम में स्नान कर 6 लोग कार से रविवार शाम 4 बजे वापस कोलकाता जा रहे थे. इसी दौरान सोमवार सुबह धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के मानटांड़ के पास एनएच 19 पर जायलो कार अचानक चालक की झपकी लेने के कारण रोड के बीच डिवाइडर से टकराने से पलट गई. हादसे में 3 महिला और 3 पुरुष घायल हो गये. घटना के बाद तत्काल स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती किया गया. दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. इसमें एक की हालात गंभीर बताई जा रही है. वहीं घटना को लेकर इलाज करा रहे वाहन चालक सोमनाथ ने बताया कि वह सभी कल शाम 4 बजे प्रयागराज से निकले थे और कोलकाता जा रहे थे. तभी आज सुबह तोपचांची के पास उसकी आंख लग गई, जिससे यह हादसा हो गया. घायलों में तीन महिला और तीन पुरुष शामिल हैं.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--