कुख्यात बदमाश को पुलिस ने किया ढेर : शूटआउट में मार गिराया, BJP नेता की हत्या का था आरोपी
बेगूसराय : खबर है बेगूसराय से जहां कुख्यात बदमाश बटोही कुमार को पुलिस ने शूटआउट में मार गिराया है। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कुख्यात पर दर्जन भर से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। वहीँ जानकारी मिल रही है कि एसटीएफ इसके पीछे 3 दिनो से लगी थी।
मामला बेगूसराय के मटिहानी थाना इलाके का बताया जा रहा है जहां आकाशपुर गांव में STF की टीम ने कुख्यात बटोहिया को घेर लिया था। इसी दौरान पुलिस पर फायरिंग करते हुए कुख्यात गाँव के ही एक घर के अंदर घुस गया। इसी दौरान पुलिस ने खदेड़ कर उस पर गोली चलाई जिससे उसकी मौत हो गई।
बता दें कि कुख्यात बटोही पर दर्जन भर से ज्यादा मामले दर्ज हैं। कुछ दिनों पहले ही इसने रंगदारी को लेकर फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दिया था। इस बीजेपी नेता सह आर्मी के रिटायर्ड जवान की हत्या का भी आरोप है। बताया जा रहा है कि पुलिस मुठभेड़ में मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक कुमार को पैर में लगी है , जबकि एसटीएफ के जवान संतोष कुमार को हाथ में गोली लगी है।