कोयला माफियाओं में हड़कंप : कोयला तस्करी कर रहे 5 व्यक्ति गिरफ्तार, कोयला लदा 17 बाइक भी जब्त

Edited By:  |
Reported By:
koyla mafiyaon mai harkamp koyla mafiyaon mai harkamp

पाकुड़ : खबर है पाकुड़ जिले की जहां हिरणपुर थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार देर रात पुलिस ने शहरग्राम-डांगापाड़ा पथ के बिंदाडीह गांव के पास छापेमारी कर अवैध कोयला ले जा रहे बाइक सवार 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया साथ में कोयला लदा 17 बाइक भी जब्त किया.

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार व्यक्तियों में कोटालपोखर थाना क्षेत्र के बड़ा सोनाकोड निवासी लखिन्द्र साहा, रुबेन साहा अंगूठियां, भवेश साहा अंगूठियां,जमीरुल अंसारी श्यामनगर व दुलमिडांगा निवासी सुमुध नारायण साहा शामिल है.

गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी सन्तोष कुमार,एसआई विनोद सिंह,एएसआई छोटेलाल यादव व पुलिस बल के साथ रात एक बजे छापेमारी किया गया जहां रात के अंधेरे में काफी संख्या में लोग बाइक में अवैध कोयला लादकर हिरणपुर की ओर जा रहा था जिसे कोटालपोखर के रास्ते बंगाल ले जाने वाला था. इस छापेमारी के दौरान सभी लोग बाइक छोड़कर भागने लगा. इसी क्रम में पुलिस ने पीछा करते हुए भाग रहे पांच बाइक सवारों को पकड़ा. वहीं अन्य बाइक सवार मौके से भाग निकला.

सभी बाइक में करीब 40 क्विंटल कोयला पाया गया. जब्त किया गया सभी बाइक बिना नम्बर का था. पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से कोयला माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर गिरफ्तार किए गए पांचों व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया है. क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार किसी भी हालत में चलने नहीं दी जाएगी. इसमें पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


Copy