कोरोना पर भारी आस्था : मकर संक्रांति पर लोगो ने लगाई गंगा में डुबकी, प्रशासन उदासीन

Edited By:  |
Reported By:
korona par bhaari aashtha korona par bhaari aashtha

बक्सर - बक्सर में तमाम प्रशासनिक कोशिश के बावजूद भी मकर संक्रांति का स्नान ऐतिहासिक श्री राम रेखा घाट पर सार्वजनिक तौर पर की जा रही हैं । कोरोना संक्रमण के गाइड लाइन के बाबजूद भी ना तो घाटो पर सुरक्षा बल उपलब्ध हैं ना ही मजिस्ट्रेट ही मौजूद हैं।

लोग अपने सुविधा अनुरूप गंगा स्नान कर मकरसंक्रांति का पूजा अर्चना कर रहे है हालांकि मन्दिर में मुख्यगेट बंद कर दिया गया है। विक्रमगंज रोहतास ओर सासाराम से आये भक्तो का मानना है कि आस्था के लिए पूजा अर्चना करने हर साल की तरह इस बार भी गंगा स्नान कर लिए ।

बक्सर रामरेखा घाट के पण्डा समाज के लोगो ने भी आज मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण कराया ।इधर पूजा अर्चना के लिए जिले ही नही अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में आई महिलाओं ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना और दानपुण्य में लीन हैं ।

वही शहरी और ग्रामीण अंचलों में सामूहिक मकरसंक्रांति के अवसर पर भोज का भी आयोजन किया गया हैं । भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुशील कुमार राय ने बक्सर नगर में अपने आवास पर सामूहिक भोज का आयोजन कर लोगो के साथ मकरसंक्रांति का त्योहार मना रहे है ।


Copy