आचार संहिता के दौरान बड़ी कार्रवाई : कटिहार के कोलासी पुलिस ने स्कॉर्पियो से 4.98 लाख रुपये नकद बरामद किए

Edited By:  |
Kolasi police in Katihar recovered Rs 4.98 lakh in cash from a Scorpio. Kolasi police in Katihar recovered Rs 4.98 lakh in cash from a Scorpio.

कटिहार:-कटिहार के कोढ़ा प्रखंड के कोलासी क्षेत्र में आचार संहिता लागू होने के बीच कोलासी पुलिस, सीएपीएफ और एसएसपी-69 की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने एक स्कॉर्पियो वाहन से कुल4,98,500 रुपये की नकद राशि बरामद की है। यह कार्रवाई कोढ़ा गेराबारी सड़क मार्ग में कालसी के समीप की गई। आचार संहिता के दौरान इतनी बड़ी रकम के साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं होती। इसी क्रम में कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान उक्त वाहन से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। कार्रवाई में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कोढ़ा अमोद कुमार सिंह, बीएसएफ अधिकारी संजय ठाकुर एवं उनके दलबल का विशेष सहयोग रहा। पुलिस ने बरामद राशि को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कटिहार से रितेश रंजन की रिपोर्ट