कोडरमा में निजी स्कूल में हादसा : कक्षा में पढ़ रहे बच्चों पर गिरा एलबेस्टर, 6 बच्चे और 1 मजदूर घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
koderma mai niji school mai hadsa koderma mai niji school mai hadsa

कोडरमा : बड़ी खबर कोडरमा से है जहां थाना क्षेत्र अंतर्गत लरियाडीह गांव में संचालित एक प्राइवेट स्कूल में एलबेस्टर गिरने से आधा दर्जन बच्चे समेत निर्माण कार्य में जुटा एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

बता दें कि लरियाडीह स्थित आर वी पी विद्यालय में यह घटना तब घटी जब वहां के एक कमरे में बच्चे पठन-पाठन कर रहे थे और उसी कक्षा के छत का निर्माण कराया जा रहा था. मामले की जानकारी देते हुए वहां कार्य कर रहे एक मजदूर महेश कुमार ने बताया कि वे लोग विद्यालय के एक कमरे में दीवार पर एलबेस्टर (एक प्रकार का छत) लगा रहे थे. तभी एलबेस्टर उनके हाथ से छूट गया और वह नीचे कक्षा में बैठे बच्चों पर गिर गया. साथ ही दीवार पर लगी ईंटें भी बच्चों के सिर पर जा गिरी जिससे बच्चे घायल हो गए. वहीं महेश का नियंत्रण बिगड़ जाने से वे भी कक्षा में गिर पड़े. घटना में आधा दर्जन बच्चे व उक्त मजदूर घायल हो गए. इसके बाद विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां सभी का इलाज जारी है. इधर इस मामले पर विद्यालय संचालक द्वारा कुछ भी बोलने से बचा जा रहा है.

ये बच्चे हुए हैं घायल

इस घटना में लरियाडीह निवासी (1) 8वर्षीय आयुषी कुमारी पिता जितेंद्र कुमार सिंह (2) 08वर्षीय रौशन कुमार पिता दीपक सिंह (3) 08वर्षीय नरेश कुमार पिता जीतन दास (4) 10वर्षीय मो. शाहिद पिता मो. फिरोज (5) 12वर्षीय मो. शहजाद पिता मो. महबूब (6) 09वर्षीय प्रिंस कुमार पिता राजू यादव घायल हैं. सभी छात्र कक्षा छह के बताए जा रहे हैं. सभी का इलाज कोडरमा सदर अस्पताल में चल रहा है.

कोडरमा से महादेव कुमार की रिपोर्ट-