कोडरमा में अजीबोगरीब घटना आई सामने : अज्ञात बाइकसवार झुमरी तिलैया में वाहनों पर पत्थर चला कर हो रहे फरार
कोडरमा : जिले के झुमरी तिलैया बाईपास में पिछले कुछ दिनों से हर रात एनएच से गुजरने वाले बस, ट्रक और अन्य वाहनों के साथ अजीबोगरीब घटनाएं घट रही है. मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवक तिलैया बाईपास से गुजरने वाले वाहनों पर पत्थर चला कर गायब हो जा रहे हैं जिससे वाहनों का शीशा क्षतिग्रस्त हो रहा है.
आपको बता दें कि मंगलवार की रात भी इसी तरह की एक घटना सामने आई है. जब दो अज्ञात युवकों ने बाईपास से गुजरती हुई बस पर पत्थर मार दिया,जिससे बस का शीशा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस भी दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची.
आपको बता दें कि कोडरमा में पिछले15दिनों से लगातार इस तरह की घटनाएं घट रही है. तिलैया बाईपास में कभी आर्यन हॉस्पिटल के पास,तो कभी सुभाष चौक तो कभी इंदरवा चौक के समीप वाहनों को निशाना बनाया जा रहा है.
अब तक जितनी भी बसों को निशाना बनाया गया,वो सभी लम्बी दूरी की बसें थी. बिहार से रांची,जमशेदपुर,धनबाद आदि इलाकों के लिए जाने वाली बसों को निशाना बनाया जा रहा है. बस ड्राइवर ने बताया कि दो युवक मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए और चलती बस पर पत्थर फेंक कर गायब हो गए. बस चालकों के मुताबिक इस तरह की घटना से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और कई लोगों की जान भी जा सकती है.
                                




