ये रिश्ता क्या कहलाता है : तेजस्वी ने CM नीतीश को बताया आदरणीय, तो लालू ने कहा-उनका दरवाजा तो खुला ही रहता है, जानें मतलब..

Edited By:  |
Know the inside story as to why Lalu and Tejashwi are showing leniency towards CM Nitish Know the inside story as to why Lalu and Tejashwi are showing leniency towards CM Nitish

PATNA:-महागठबंधन से अलग होने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार लालू-राबड़ी शासनकाल पर भले ही जोरदार हमला बोल रहे हैं पर अपेक्षा के विपरीत लालू और तेजस्वी नीतीश कुमार पर हमलावर होने के बजाय अपने बयानों में नरमी दिखा रहे हैं.


विश्वासमत के दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कहा था कि आप आदरणीय थे,आदरणीय हैं और आदरणीय ही रहेंगे...वहीं इससे एक कदम आगे चलकर लालू प्रसाद यादव ने आज बड़ा बयान और संकेत दिया है.पटना से वैशाली जिले के दौरे पर निकले लालू यादव रास्ते में मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के लिए तो दरवाजा खुला ही रहता है.ये बातें लालू यादव ने मीडिया के उस सवाल के जवाब में कहा कि जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार के लिए आपका दरवाजा खुला हुआ है तो लालू यादव ने कहा कि वे आयेंगे तो देखेगें और उनका दरवाजा तो खुला ही रहता है.


गौरतलब है कि लालू यादव अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधने के रूप में जाने जातें हैं,2017 मे जब नीतीश कुमार महागठबंधन को छोड़कर बीजेपी के साथ गए थे तो लालू समेत पूरी आरजेडी ने कड़ा एतराज जताया था और नीतीश कुमार के लिए कई उपनामों की चर्चा करते हुए विरोध मार्च तक निकाला था,पर इस बार 17 महीने साथ-साथ काम करने के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन को छोड़कर बीजेपी के साथ गए हैं तो लालू-तेजस्वी समेत पूरी आरजेडी की रणनीति बदली हुई नजर आ रही है.वे नीतीश के साथ 17 महीने तक किए गए कार्यों की अपनी उपलब्धि के रूप में जनता के बीच जाने की बात कह रहे हैं.


इन बयानों के साथ ही लालू-तेजस्वी का वियव्हार भी बदाल-बदला हुआ नजर आ रहा है.तेजस्वी यादव ने विश्वासमत के दौरान आरजेडी छोड़कर एनडीएक साथ जाने वाले अपने विधायकों प्रह्लाद यादव,चेतन आनंद और नीलम देवी के बला-बुरा कहने के बजाय यही कहा था कि हम आपकी मजबूरी समझते हैं.इसलिए आने वाले दिनों में हमारी जरूरत फिर पड़े तो हमें जरूर याद कीजिएगा.वहीं राज्यसभा चुनाव के लेकर आरजेडी प्रत्याशियों के नामांकन के लिए विधानसभा पहुंचे लालू यादव की मुलाकात अचानक नीतीश कुमार से हो गई तो उन्होने मुस्कुराकर नीतीश कुमार का अभिवादन किया.वहीं बाद में विधानसभा अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से चुने गए नदंर किशोर यादव को बधाई देने वे अपने पार्टी के नेताओं के साथ पहुंच गए.लालू तेजस्वी एवं आरजेडी की ये रणनीति उनके सहयोगियों के साथ ही विरोधियों के चेहरे पर सिकन ला रही है...

अमित सिंह की रिपोर्ट