अब किसी का टायर तो पंचर नहीं होता ना.... : केके पाठक ने HM से किया सवाल, तो सभी के छूटे ठहाके

Edited By:  |
Reported By:
kk pathak pahuche khagadia, school principal se pucha ab to kisi ka tyre puncture to nahin hota kk pathak pahuche khagadia, school principal se pucha ab to kisi ka tyre puncture to nahin hota

खगड़िया : बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक शुक्रवार को खगड़िया पहुंचे। इस दौरान सदर एसडीओ अमित अनुराग और जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णदेव ठाकुर ने पुष्प कुछ देकर स्वागत किया। वहीं केके पाठक ने खगड़िया के कई स्कूलों का निरीक्षण किया और स्कूलों में बच्चों की बेहतर उपस्थिति देख गदगद हो गए।


जानकारी मिल रही है कि निरीक्षण के दौरान केके पाठक का काफिला सदर प्रखंड के नन्हकू मंडल टोला स्थित मिडिल स्कूल पहुंचा। जहां केके पाठक ने स्कूल के शौचालय, चारदीवारी, क्लासरूम आदि का निरीक्षण किया ।इसके बाद केके पाठक क्लास रूम में जाकर बच्चों से हिंदी और अंग्रेजी की किताबें पढ़वाए।


वहीं उन्होंने स्कूल के हेडमास्टर दिवाकर पंडित से पूछा कि क्या शिक्षक समय पर आते हैं, न या उनके बाइक का अभी टायर पंचर हो जाता है ? ऐसा सवाल सुनकर पहले तो मौके पर मौजूद सभी अधिकारी हंस पड़े। तभी हेडमास्टर ने बताया कि अब शिक्षक समय पर और नियमित आते हैं।


Copy