बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी ख़बर : KK Pathak का एक और नया फरमान, शिक्षकों ने गलती से भी किया ये काम तो...
PATNA :शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने एकबार शिक्षकों के लिए नया फरमान जारी किया है। इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर सख्त हिदायत भी दी गई है कि सख्त मॉनिटरिंग की जाए।
केके पाठक ने जारी किया नया फरमान
दरअसल, केके पाठक के नये फरमान के मुताबिक अब टीचर व्हाट्सएप पर छुट्टी के लिए आवेदन नहीं दे सकेंगे। उनका एप्लिकेशन अब व्हाट्सएप पर स्वीकार नहीं होगा। केके पाठक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि स्कूलों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अधिसंख्य शिक्षक व्हाट्सएप पर छुट्टी का एप्लिकेशन देते हैं, जो स्वीकार्य नहीं है।
पत्र में लिखा गया है कि शिक्षक अपना आवेदन भौतिक रूप में दें ताकि निरीक्षी पदाधिकारी देख सकें कि आवेदन किस तारीख को दिया गया है। किस तारीख को स्वीकृत और आगे बढ़ाया गया है।
बिहार के स्कूलों की होगी सख्त मॉनिटरिंग
शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गये पत्र में स्कूलों के निरीक्षण की प्रक्रिया बदलने का भी आदेश दिया गया है क्योंकि पता चला है कि निरीक्षण होने के बाद दो-तीन बजे के बीच शिक्षक स्कूल से चले जाते हैं। कई बार ऐसा भी हुआ कि जब शिक्षक जा रहे थे, उसी समय निरीक्षण टीम भी पहुंच गई।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि निरीक्षण की प्रक्रिया को औचक बनाया जाए। इसके लिए निरीक्षण को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच निरीक्षण वाले स्कूलों को पहली श्रेणी में रखा गया है। दूसरी श्रेणी में दोपहर 2 बजे से 5 बजे और तीसरी श्रेणी के स्कूलों में इन दोनों पालियों में निरीक्षण का आदेश दिया गया है।