अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश : बिहार पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
antarrashtriye cyber fraud ka pardaphash antarrashtriye cyber fraud ka pardaphash

वैशाली : बड़ी खबर बिहार केवैशाली से है जहां जिले के साइबर थाना द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने रविवार यानि 03 अगस्त 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर 5 साइबर अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गये आरोपियों से 05 लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, 16 डेबिट कार्ड, 06 क्रेडिट कार्ड, 02 राउटर, 05 हेडफोन, 05 आधार कार्ड, 02 माउस, 02 वोटर कार्ड एवं अन्य साइबर फ्रॉड से संबंधित सामान बरामद किए गए हैं.

गिरफ्तार साइबर अपराधियों का नाम :-

1. जानीवाल अख्तर

2. सैयद मो शाब्बा अली (सज्जाद अली)

3. शेख अजीम

4. नूर आलम (शेख पाँछु)

5. मो एहसान (मो फकुरूद्दीन)

गिरफ्तार अपराधियों का साइबर फ्रॉड का तरीका:- ये अपराधी अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाते थे. फर्जी सर्विस सेंटर के नाम पर उनके कंप्यूटर/लैपटॉप को हैक कर डार्क वेब के जरिए ठगी करते थे.

पीड़ितों को वायरस या बग अलर्ट के नाम पर डराकर लैपटॉप का एक्सेस लेते थे.

फिरVirtual No (VOIP)कॉल,इंटरनेट माइक्रोफोनSIP AppवAwesun Appके माध्यम से रिमोट एक्सेस लेकर ठगी करते थे.

मुख्य अभियुक्त बिरजू सिंह की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है.

पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट--