अब CM से उम्मीद : शिक्षा मंत्री से नही मिला ठोस आश्वासन, KK पाठक ने तो सैकड़ों नियोजित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू करा दी

Edited By:  |
Reported By:
KK Pathak even started suspension and dismissal proceedings against five hundreds niojit teachers. KK Pathak even started suspension and dismissal proceedings against five hundreds niojit teachers.

PATNA:-शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश और अनुशंसा के खिलाफ लाखों नियोजित शिक्षक आन्दोलन कर रहे हैं और आन्दोलन भी कर रहे हैं.नीतीश सरकार में अभी-अभी शामिल हुए बीजेपी कोटे के डिप्टी सीएम नियोजित शिक्षकों की मांग के साथ होने का दावा करते हुए केके पाठक की अनुशंसा को लागू नहीं होने देने की बात कहे रहे हैं,वहीं नयी सरकार ने शिक्षा मंत्री बने विजय चौधरी इस मामले को लेकर बीजेपी की तरह जल्दीबाजी में किसी तरह का फैसला नहीं करने का संकेत दे रहे हैं.वहीं केके पाठक पहले की तरह ही सख्त आदेश निकाल रहे हैं.अब उन्होंने पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 500 से ज्यादा नियोजित शिक्षकों को नौकरी से निलंबित एवं बर्खास्त करने को कहा है.इन नियोजित शिक्षकों पर केके पाठक ने गंभीर आरोप लगाए हैं.


बताते चलें कि 13 फरवरी को आन्दोलनरत नियोजित शिक्षकों को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने वार्ता करके समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था.15 फरवरी को सम्राट चौधरी और शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों की बात भी हुई है और सम्राट चौधरी ने शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से बात करके दो दिन में फिर से बैठक करने का आश्वासन दिया था.इस बीच शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल आज 16 फरवरी को शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मिलने पहुंचा.इस मुलाकात में शिक्षा मंत्री की तरफ से कोई ठोस आश्वासन शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को नहीं मिला.मुलाकात के दौरान शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा अभी 7 दिनों तक इंतजार करें. अभी उनके पास 6 विभागों की जिम्मेदारी है.कोई भी बदलाव या नया फैसला मुकम्मल जिम्मेदारी मिलने के बाद ही ली जा सकती है. कोई भी आश्वासन शिक्षा विभाग के पूर्णकालिक मंत्री बनने के बाद ही दिया जा सकता है. विजय चौधरी ने शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से कहा कि अभी आपसे अनौपचारिक बातचीत हो रही है.सरकार और शिक्षा विभाग आपकी मांग के प्रति गंभीर है,पर अभी तत्काल किसी तरह का आश्वासन इस मांग को लेकर नहीं दिया जा सकता है.


वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को पत्र लिखकर पांच सौ से ज्यादा नियोजित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.इस पत्र में केके पाठक ने लिखा है कि पिछले 6 महीने से चल रहे अनुश्रवण में ये बाते सामने आई हैं कि सैकड़ों ऐसे शिक्षक से हैं जो स्कूलों से लगातार गायब रहे हैं.6 महीने से अधिक समय से गायब 582 नियोजित शिक्षकों को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए अनुशँसा की गई थी पर इनमें से 13 शिक्षकों की बर्खास्तगी और 10 शिक्षकों को निलंबित किया गया है.वहीं छह माह से कम समय से गायब महज 34 शिक्षकों को ही निलंबित किया गया है,जबकि इसकी सूची लंबी है.इसलिए अनुरोध है कि जिला स्तरीय पदाधिकारियों से इन मामलों की समीक्षा कर यह सुनिश्चित करने की कृपा करें कि इन शिक्षकों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई हो,क्योंकि अब ये नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी बन चुकें हैं और अब इनकी सक्षमता परीक्षा भी ली जा रही है.इसलिए इन भगोड़े नियोजित शिक्षकों पर तुरन्त कार्रवाई करनी होगी ताकि ये राज्यकर्मी न बन सके.


Copy