किशोरी के लापता का मामला : मुन्नी की सकुशल बरामदगी को लेकर तलाश तेज, पुलिस ने रखा इनाम
चतरा: जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगपुर गांव से लापता 14 वर्षीय किशोरी मुन्नी की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस की तलाश तेज हो गई है. चतरा पुलिस ने तलाश अभियान तेज कर दिया है. पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल ने एसआईटी का गठन किया है. इस टीम में सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल,डीएसपी वशीम रजा और पुलिस निरीक्षक सनोज चौधरी के अलावे गिद्धौर थाना प्रभारी शिवा यादव को शामिल किया गया है.
एसआईटी के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन
एसआईटी के नेतृत्व में पुलिस बल गांगपुर और आस-पास के इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. दुर्गम क्षेत्रों में भी पुलिस की टीमें पैदल गश्त कर रही हैं.वहीं, स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ कर संभावित सुराग जुटाए जा रहे हैं. पुलिस तकनीकी संसाधनों का भी सहारा ले रही है,ताकि किशोरी का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके.
28 दिसंबर से लापता है मुन्नी
बता दें कि बीते 28 दिसंबर को गांगपुर निवासी निर्मल राणा की 14 वर्षीय पुत्री मुन्नी पिकनिक के दौरान रास्ता भटक गई थी. जिसके बाद से वह घर नहीं लौटी,जिससे परिजनों में गहरी चिंता और बेचैनी बनी हुई है. परिजनों द्वारा गिद्धौर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी,जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की.
आम लोगों से अपील
एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल ने बताया कि किशोरी की सुरक्षित बरामदगी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है और सर्च अभियान तब तक जारी रहेगा,जब तक मुन्नी का पता नहीं चल जाता. पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी को किशोरी के संबंध में कोई जानकारी मिले तो तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस अधिकारियों को सूचित करें. पुलिस ने 20 हजार रुपये इनाम की भी घोषणा की है.
चतरा में संजय कुमार की रिपोर्ट





