किशोरियों को आत्मनिर्भर और स्वस्थ बनाने पर जोर : दुमका के एक होटल में शिक्षा विभाग की ओर से आनंदशाला शिक्षा रत्न पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Edited By:  |
Reported By:
kishoriyo ko aatmanirbhar aur swasth banaane per jor kishoriyo ko aatmanirbhar aur swasth banaane per jor

दुमका:शहर के महाराजा होटल में आनंदशाला शिक्षा रत्न पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आनंदशाला कार्यक्रम की गतिविधियों और उसके प्रभाव एवं स्वरोजगार संबंधी जानकारी साझा की.

इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रेणुका तिग्गा ने बताया कि यहां जो मौजूद शिक्षक हैं वे एक मोती के समान हैं. उन्होंने ऐसे शिक्षकों से कहा कि यहां से जाने के बाद दूसरे शिक्षकों को प्रेरणा दें. जो आगे चलकर और प्रभावशाली हो.

वहीं राज्य प्रबंधक सुशांत पाठक ने बताया कि कोस्टलाइन, यह संस्था किशोरियों के लिए काम करती हैं. और किशोरियों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य ज्यादा जरूरी है और उसके मद्देनजर यह संस्था काम करती है. सुदूरवर्ती क्षेत्र में किशोरियों को आत्मनिर्भर और स्वस्थ बनाने के लिए काम करती है.

कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों के बीच सर्टिफिकेट का भी वितरण किया.


Copy