किशनगंज सांसद ने मांगा गृह मंत्री का इस्तीफा : कहा : देश में घूम-घूम कर मांगें माफी, CM नीतीश से भी की गठबंधन तोड़ने की अपील

Edited By:  |
Reported By:
 Kishanganj MP demands resignation of Home Minister  Kishanganj MP demands resignation of Home Minister

KISHANGANJ : गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद देश की राजनीति गरम है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा उनके बयान की तीखी आलोचना जारी है। इसी क्रम में किशनगंज से कांग्रेस सांसद डॉ. जावेद आजाद ने रविवार को अपने आवास पर पत्रकार वार्ता कर अमित शाह के ऊपर तीखा हमला किया है।

डॉ. जावेद आजाद ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और देश भर में घूम-घूम कर उन्हें माफी मांगना चाहिए। डॉ. जावेद ने कहा कि जिन्होंने हमारे लिए संविधान बनाया उनके प्रति अमित शाह का जो रवैया था, उससे पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने आगे कहा कि संविधान हमें बराबरी का अधिकार देता है लेकिन संविधान निर्माता के प्रति ऐसा रवैया हो, यह किसी को भी बर्दाश्त के काबिल नहीं है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बाबा साहब के प्रति कितनी नफरत थी, आखिर वो भी जुबान पर आ ही गई। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को गर्त में पहुंचा दिया गया है और बिहार सबसे पिछड़े राज्यों की श्रेणी में है। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि ऐसे लोगों के साथ कब तक रहेंगे।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विकास की बात करते हैं लेकिन विकास है कहां। राज्य के 30% लोग बाहर रह रहे हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि सीमांचल आज विकास की रौशनी से दूर है।