सनसनी : किशनगंज में अस्पताल से ड्यूटी कर घर जा रहे कर्मी की गोली मार हत्या..
Kishanganj:-बड़ी खबर बिहार के किशनगंज से हैं..जहां एमजीएम मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी से लौट रहे एक कर्मी की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी,और मौके से फरार हो गए.पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और अपराधियों की तलाश कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम पप्पू गुप्ता है और वह एमजीएम मेडिकल कॉलेज मे प्लंबर का काम करता था ।घटना के संबध में एमजीएम के एक कर्मी ने बताया की रात दस बजे ड्यूटी ऑफ होने के बाद साइकिल से पप्पू गुप्ता घर जा रहे थे.. उसी दौरान उन्हें गोली मार दी गई साथ ही शरीर पर चाकू से भी वार किया गया.उन्हें तत्काल एमजीएम अस्पताल मे भर्ती कराया गया पर कुछ ही देर में उन्हौने दम तोड़ दिया.
वहीं हत्या की सूचना के परिवार में हड़कंप मच गया..परिजनों का रो-रोकर बुरा हैल है वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने स्थानीय लोगों से पुछताछ की है और जांच के बाद हत्यारे की शिनाख्त कर शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.