किशनगंज में चाय के बगान में दिखा चीता : इलाके के लोग दहशत में, वन विभाग की टीम खोजबीन में जुटी

Edited By:  |
Reported By:
kishanganj me chai ke bagan me dikha cheeta kishanganj me chai ke bagan me dikha cheeta

खबर है किशनगंज जिले से जहां चाय के बगान में चीता देखे जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बता दें कि चाय बगान में काम कर रहे मजदूरों ने बगान में चीता को घूमते हुए देखा। जिसकी सूचना तत्‍काल वन विभाग को दी गई।

पूरा मामला किशनगंज के ठाकुरगंज नगर पंचायत इलाके के चाय बगान में देर शाम को चीता देखा गया था। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने वहां मौजूद पैरों के निशान और अन्‍य तथ्‍यों की छानबीन करने के बाद इलाके में चीता होने की पुष्टि की है।

बता दें कि वन विभाग के 25 कर्मचारी चीता को पकड़ने में जुटे हैं। चीता के पकड़े जाने तक स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील लगातार की जा रही है। वहीँ वन‍ विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि यह नेपाल बॉर्डर से लगता हुआ इलाका है।

अक्‍सर इस इलाके में नेपाल के जंगलों से हाथी भोजन की तलाश में आते हैं। इस दौरान वे फसलों का व्‍यापक पैमाने पर नुकसान भी करते हैं। हालांकि अब इलाके में चीता होने की खबर ने वन विभाग की चिंता और परेशानी बढ़ा दी है।


Copy