किशनगंज में भारी बारिश : टूटा कई सालों का रिकॉर्ड, जानिए कहां हुई सबसे ज्यादा वर्षा

Edited By:  |
kishanganj me barish ne toda record kishanganj me barish ne toda record

किशनगंज : बिहार की चेरापूंजी से विख्यात किशनगंज जिले में एक बार फिर बारिश ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सावन की शुरुआत में ही इस बार जमकर बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि दशकों बाद ऐसी बारिश किशनगंज इलाके में देखने को मिली है।


बताया जा रहा है कि किशनगंज जिले में 2017 के बाद एकदिन में 200 मिली मीटर के पार बारिश का रिकार्ड दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा टेढ़ागाऊ में 215.4 एमएम, ठाकुरगंज में 205.4 एमएम, तैयबपुर में 180.4 और दिघलबैंक में 96.6 मिलीमीटर बारिश हुई है।


वहीं जिले में हो रही लगातार बारिश से नदिया उफान पर है। जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में बहने वाली रेतुआ,कंनकई,गौरिया नदी का जलस्तर पहली ही बारिश में बढ़ने से कई स्थानों पर सड़को पर पानी बह रहा है या फिर सड़क कट चुकी है। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक रेतुआ नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नदी में आए उफान की वजह से झाला से निसन्द्रा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क आमबाड़ी गांव के निकट टूट गई है। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।


Copy