खुशी का पल गम में बदला : वैशाली में शादी समारोह में अनियंत्रित डीजे ट्रॉली कई लोगों को रौंदा, 1 बच्ची की मौत, 6 की हालत गंभीर

Edited By:  |
khushi ka pal gum mai badla khushi ka pal gum mai badla

वैशाली : बड़ी खबर बिहार के वैशाली से है जहाँ सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी में शादी में बिलौकि मांगने के दौरान डीजे ट्रॉली बेकाबू हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोगों को रौंद दिया. हादस में 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. इसमें 2 महिलाओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे पटना रेफर कर दिया गया है.

वैशाली में उस वक्त शादी का माहौल गम में बदल गया जब बिलौकि मांगने के दौरान डीजे ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोगों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में एक 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से दो महिलाओं को चिंताजनक हाल में पटना रेफर कर दिया गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी की है. मृत बच्ची की पहचान 13 वर्षीय संध्या कुमारी के रूप में की गई है जो उपेंद्र राम की बेटी थी.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दिग्घी चकफ़ज़्जुला गांव निवासी सकलदेव राम के बेटे राकेश की शादी थी जिसमें बजाने के लिए डीजे ऑर्केस्ट्रा ट्रॉली आया था. लेकिन बिलौकि मांगने के दौरान डीजे ट्रॉली बेकाबू हो गई और महिला बच्चे समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को रौंद दिया जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों ने डीजे ट्रॉली और चालक को पकड़ लिया. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.