खुशी का पल गम में बदला : सड़क हादसे में शादी समारोह से लौट रहे 2 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर, रिम्स रेफर
Edited By:
|
Updated :03 Feb, 2025, 02:51 PM(IST)
Reported By:
रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां तमाड़ थाना क्षेत्र के रड़गांव के पास रांची-टाटा राजमार्ग पर कार ने सड़क पर खड़ी ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार में सवार 2 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गये. घायल व्यक्ति को एंबुलेंस से रिम्स रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग रांची में शादी समारोह में शामिल होकर वहां से जमशेदपुर लौट रहे थे. रांची से जमशेदपुर जाने के क्रम में तमाड़ के रड़गांव के समीप रांची-टाटा राजमार्ग पर कार ने सड़क पर खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. घायल व्यक्ति को इलाज के इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया.