खुशी का पल गम में बदला : बाराती बस बिजली तार के संपर्क में आने से 3 की मौत, मची चीख पुकार
रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां तमाड़ में विद्युत तार की चपेट में आने से बाराती बस के ऊपर बैठे नाबालिग समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये. बारात कुचाई से तमाड़ आ रही थी. रास्ते में ये हादसा हो गया. घटना से इलाके में सनसनी है.
बताया जा रहा है कि सरायकेला के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बारुहातु गांव से बाराती बस रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के चोगागुटू आ रही थी. रविवार देर रात बस जैसे ही चोगागुटू गांव पहुंची कि अचानक बस बिजली तार के संपर्क में आ गई. हादसे में बस की छत पर बैठे नाबालिग समेत 3 व्यक्तियों की मौत हो गई. वहीं 5 अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. करंट लगने के बाद बस पर सवार लोगों में चीख-पुकार मच गयी. बस के छत से अन्य सवार लोग कूदने लगे. दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए 5 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सभी को रांची स्थित रिम्स भेजा गया.
वहीं घटना के संबंध में बस में सवार एक बाराती ने बताया कि बस के छत पर 50 से ज्यादा लोग बैठे थे. बस के अंदर और छत पर बड़ी संख्या में लोग थे. अचानक रात के अंधेरे में बिजली तार के संपर्क में आने से ये हादसा हुआ.