खुद को बड़े पर्दे पर देखने पहुंचे Khesari : भोजपुरी फिल्म Sangharsh 2 का किया प्रमोशन, फैंस ने लुटाया प्यार

Edited By:  |
khesarilal yadav pahuche patna ke veena cinema hall,Sangharsh 2 ka kiya promotion khesarilal yadav pahuche patna ke veena cinema hall,Sangharsh 2 ka kiya promotion

पटना : भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी मूवी Sangharsh 2 देखने के लिए पटना के मशहूर सिनेमा हॉल में पहुंच गए हैं। अचानक ही खेसारी लाल यादव को अपने बीच देखते ही मौके दर्शक उत्साहित हो गए। वहीं भोजपुरी स्टार भी फैंस का जोश देख सभी का अभिवादन स्वीकार किया।



गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म जगत के हिट मशीन खेसारी लाल यादव, चर्चित निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक पराग पाटिल की भोजपुरी फिल्म "संघर्ष 2" प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे हैं। इस अवसर अवसर पर निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक पराग पाटिल, अभिनेता खेसारीलाल यादव व विनीत विशाल और अभिनेत्री मेघाश्री व माही श्रीवास्तव मौजूद रहे। उन्होंने आज पटना के मशहूर वीणा सिनेमा हॉल में दर्शकों के साथ इस फिल्म को देखा। वहीं उन्होंने अपने दर्शकों से भोजपुरी फिल्मो को प्रमोट करने की बात कही।

इस मौके पर खेसारीलाल यादव ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों की ओर आज दुनिया निगाहें लगा बैठी हैं, लेकिन फिल्म को उस हिसाब से अपने घर में कभी प्रमोट नहीं किया गया, जिस हिसाब से दूसरे प्रदेशों में अपनी भाषा की फिल्मों को किया जाता है. उन्होंने कहा कि फिल्म "संघर्ष 2" एक अच्छी फिल्म है. आप इसे देखें और फिर प्रतिक्रिया दें.