खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 : फुटबॉल में झारखंड बना विजेता, रोमांचक मुकाबले में ओड़िशा की टीम को हराया

Edited By:  |
khelo india youth game 2025 khelo india youth game 2025

बेगूसराय : बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के तहत यमुना भगत स्टेडियम खेल गांव तेघड़ा में पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने रोमांचक मुकाबले में ओड़िशा की टीम को पराजित कर दिया. इस तरह पुरुष वर्ग में झारखंड विजेता बना. इस तरह महिला एवं पुरूष दोनों वर्गो में झारखंड की टीम ने फुटबॉल का फाइनल जीत कर खेलों इंडिया यूथ गैम्स का चैंपियन बनकर अपना दबदबा कायम रखा.

झारखंड और उड़ीशा की टीम के बीच फाइनल का मुकाबला बेहद ही रोमांचक हुआ. मैच में दोनों टीमों की तरफ से मैच खत्म होने तक दो-दो गोल दागे गये.

झारखंड की तरफ से पहले हाफ में 16वें मिनट में मनीष हेमब्रम ने पहला गोल दागा, जबकि दूसरे हाफ के 57वें मिनट में दासमत मरांडी ने दूसरा गोल किया. वहीं ओड़िसा के तरफ से दूसरे हाफ में कप्तान रॉनिक मांझी ने 69वें मिनट पर पहला गोल एवं मैच समाप्त होने से कुछ मिनट पूर्व 90़4 मिनट पर दूसरा गोल दाग कर मैच को बराबरी पर खत्म किया. इसके बाद दोनों टीमों के बीच पैनल्टी शूट कराया गया, जहाँ झारखंड की टीम ने पांच पैनल्टी शूट किया. वहीं ओड़िसा की टीम 4 पैनल्टी शूट कर सकी. मैच देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे महिला वर्ग के फाइनल मैच की तरह कट कॉपी पेस्ट चल रहा है. दोनों टीमें मैच के समाप्त होने तक अपना पूरा दमखम लगाये हुए थे. फुटबॉल मैच के महिला एवं पुरूष वर्ग दोनों फाइनल में नेशनल चैम्पियन के रूप में झारखंड की टीम ने अपना परचम लहराया. फाइनल मैच में डीएम तुषार सिंगला,एसपी मनीष, विधायक राजकुमार सिंह ने विजेता झारखंड की टीम को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया. वहीं रनरअप टीम ओड़िसा को सिल्वर मेडल दिया. इसके पहले कल खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महिला फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में झारखंड ने तमिलनाडु को हराकर नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट की चैम्पियन बनी. महिला वर्ग में झारखंड और तमिलनाडु के बीच फाइनल महा मुकाबला खेला गया. यमुना भगत स्टेडियम में खेला गया फ़ाइनल मैच में शुरू से ही दोनों टीम गोल के लिए एक दूसरे से जूझती रही. दोनों टीम के बीच कांटे की टक्कर रही और दोनों ही टीम पूरे मैच में कोई गोल नहीं कर पाई और दोनों ही टीम बराबरी का खेल खेली. मैच का परिणाम पेनल्टी गोल से हुआ जिसमें झारखंड की ओर से 6 पेनल्टी गोल किया गया जबकि तमिलनाडु की ओर से 5 पेनल्टी गोल दागे गए. इस तरह तमिलनाडु मात्र 1 पेनल्टी गोल से इस फ़ाइनल मुकाबला को हार गई और झारखंड विजेता बनी. बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गैम्स में फुटबॉल की मेजबानी मिली थी जो 4 मई से 15 तक आयोजित थी जो फाइनल मुकाबले के साथसमाप्तहोगई.