खेल-खेल में मर्डर : महज 200 रुपयों के विवाद में युवक की गई जान, जानें पूरा मामला
Edited By:
|
Updated :22 Oct, 2022, 10:49 AM(IST)
Reported By:
सिवान : खबर है सिवान से जहां जुआ खेलने के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई है। जानकारी मिल रही है कि मृतक के साथ जुआ खेल रहे उसके साथियों ने ही चाकू मारकर वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
मामला सिवान के जीरादेई थाना क्षेत्र के जामापुर गांव का है जहां जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई। जानकारी मिल रही है कि मृतक का नाम परविंदर चौहान है। अपने कुछ साथियों के साथ बैठकर जुआ खेल रहा था, उसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया फिर क्या था साथ के खेलने वाले लोगों ने उसे चाकू मार दिया। जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद जीरादेई थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीँ आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।