खलारी में ज्वेलरी शॉप में ठगी : अपराधी नकली गहने रखकर 5 लाख के असली ज्वेलरी लेकर फरार, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
khalari mai jwelri shop mai thagi khalari mai jwelri shop mai thagi

रांची : खलारी कोयलांचल क्षेत्र में इन दिनों ज्वेलरी चोर गिरोह बड़े पैमाने पर सक्रिय होकर ज्वेलरी चोरी और ज्वेलरी ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. खलारी कोयलांचल क्षेत्र में पिछले 20 दिनों में ज्वेलरी दुकान से चोरी की दो घटना हो चुकी है.

ताजा मामला ज्वेलरी दुकान में नकली ज्वेलरी रखकर असली ज्वेलरी लेकर भागने का आया है. खलारी थाना क्षेत्र के डकरा मार्केट स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स में शुक्रवार की दोपहर लगभग ढाई बजे शातिर अपराधी ने दुकान से ज्वेलरी खरीदारी करने के दौरान अपने साथ लेकर लाए नकली ज्वेलरी का डब्बा रखकर दुकान से असली ज्वेलरी का डब्बा लेकर भाग निकला. दुकान से लूटी गई ज्वेलरी की कीमत करीब साढ़े छः लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है. पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकान में घुसे अपराधी अपने एक सहकर्मी के साथ आया था, जो सड़क पर बुलेट बाइक स्टार्ट कर रखा था. दुकान से ज्वेलरी लेकर भागने के बाद दोनों अपराधी डकरा महाप्रबंधक कार्यालय की ओर बाइक से भाग निकले.

वहीं घटना के संबंध में ज्वेलरी दुकानदार प्रदीप सोनी ने बताया कि घटना के वक्त दुकान पर मेरा बेटा मोहित कुमार बैठा हुआ था. इस दौरान अपराधी ग्राहक बनकर दुकान के अंदर आया और उसने 7600 की सोने की बाली की खरीदारी की और चला गया. थोड़ी देर के बाद फिर वह दुकान पहुंच कर सोने की चेन और फिर से बाली दिखाने को बोला. इसी बीच मौका देख अपराधी अपने पॉकेट के पीछे से नकली बाली से भरा हुआ डब्बा निकालकर शोकेस पर रखा और शोकेस पर रखे असली बाली के डिब्बे को लेकर तेजी के साथ दुकान के बाहर निकला जहां वे रोड पर उसका एक सहकर्मी बुलेट बाइक स्टार्ट कर रखा हुए था. उस पर बैठकर दोनों लोग डकरा महाप्रबंधक कार्यालय की ओर भाग निकले. अपराधी इतनी जल्दबाजी में था कि उसने दुकान के बाहर उतारी अपनी चप्पल भी नहीं पहनी. घटना के बाद खलारी पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी और रोड पर लगे अन्य जगहों के सीसीटीवी से दोनों अपराधियों की तस्वीर निकालकर पूरे मामले की जांच कर रही है. इससे 20 दिन पहले भी खलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राय स्वामी नगर चौक पर स्थित सोनी ज्वेलर्स की दुकान का शटर का ताला तोड़कर करीब साढ़े दस लाख रुपए के ज्वेलरी की चोरी की घटना घटी.