खलारी में अपराधियों का तांडव : कोयला लदे हाइवा को फूंका, चालक के साथ की मारपीट, छानबीन में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
khalari mai aparadhiyon ka tandav khalari mai aparadhiyon ka tandav

रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां खलारी कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा ट्रांसपोर्ट सड़क पर अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने कोयला लदे हाइवा में आग लगा दी. अपराधियों ने इस दौरान चालक की पिटाई भी की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर अग्निशमन टीम के माध्यम से आग बुझवाया और अग्रेतर कार्रवाई में जुटी.

बताया जा रहा है कि डंपर चट्टी बरियातू से कोयला लेकर पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा साइडिंग जा रही थी. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने अचानक कोयला लदे हाइवा में आग लगा दी. अगलगी की घटना की जानकारी मिलने पर पिपरवार पुलिस और सीआइएसएफ के जवान मौके पर पहुंची. इसके बाद अग्निशमन विभाग के माध्यम से आग को बुझाया गया. इस घटना को लेकर पिपरवार पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.