खलारी में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस : CCL पिपरवार के महाप्रबंधक ने सरदार पटेल की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
रांची : खलारी कोयलांचल क्षेत्र में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई. इस मौके पर मुख्य अतिथि पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इस अवसर पर पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सभी को एक सूत्र में बांधकर देश को आगे बढ़ाने का काम किया था. इसलिए उनकी जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है. इसके साथ ही सीआईएसएफ के द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस की दौड़ लगाई गई. इसमें सीआईएसएफ के जवान और डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चे शामिल हुए. इस मौके पर सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट हरेंद्र सिंह, महिला कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गुंजन कुमारी सिंह, बचरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया रीना देवी, यूनियन प्रतिनिधि अरविंद शर्मा, इस्लाम अंसारी इकबाल हुसैन, विमल महतो, बचरा डीएवी स्कूल के शिक्षक आरबी प्रसाद, एसके पांडे, सीएस सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.