खगड़िया में कृषि विभाग ने की बड़ी कार्रवाई : एक ट्रक नकली खाद जब्त, मौके पर मौजूद सभी गिरफ्तार ...


खगड़िया में आज कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कृषि विभाग ने खगड़िया स्थित एक खाद गोदाम में रेड मार कर करीब 840 बोरा नकली DAP को जब्त किया है। इस दौरान विभाग की टीम को बड़ी संख्या में पैकेजिंग का सामान और खाद का नकली हॉलमार्क लगा बोरा भी बरामद किया है।
यह सभी सामान एक ट्रक में लोड था उसे भी टीम ने ट्रक सहित जब्त कर लिया है। वहीँ मौके पर मौजूद 5 मजदूर सहित 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस पूरे प्रकरण के दौरान कृषि विभाग के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। कृषि विभाग ने यह कार्रवाई मुफ्फसिल थाना इलाके के संसारपुर गांव में की है।
इस मामले में जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है। उन्होंने आगे बताया की जिस गोदाम पर रेड मारा गया है उसके मालिक पप्पू साह है। मौके से गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।