खगड़िया STF के हत्थे चढ़े 2 शातिर : हथियार और कारतूस के साथ अरेस्ट, पुलिस को थी कई महीनों से तलाश
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                Updated :29 Oct, 2022, 09:12 AM(IST)
                                                        
                                                                Reported By:
                                                                
                                                        
                                                    खगड़िया : खबर है खगड़िया से जहाँ STF ने खगड़िया स्टेशन परिसर से 2 शातिर को धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। वहीँ जानकारी मिल रही हिअ कि पुलिस कई महीनों से इन शातिरों की तलाश कर रही थी आखिरकार उन्हें सफलता मिल ही गई।
पुलिस ने शातिर बदमाश के पास से एक पिस्टल, 100 चक्र जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, दो सेट मोबाइल और ढाई सौ रुपया कैश बरामद किया है। ये दोनों इलाके में आतंक का पर्याय माने जा रहे थे। पुलिस को देखते ही यह भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन समय रहते ही इन्हे दबोच लिया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने कहा कि दोनों बदमाश बेगूसराय जिले के छररा पट्टी गांव का रहने वाला है। दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
                                




