ई-रिक्शा चालक की बेटी बनी स्टेट टॉपर : इंटर कॉमर्स में खगड़िया की पायल ने लहराया परचम, परिवार में छाई खुशियां

Edited By:  |
Reported By:
khagadia me ericksha chalak ki bitiya ne kiya kamal khagadia me ericksha chalak ki bitiya ne kiya kamal

खगड़िया : कहते हैं कि प्रतिभा धूप, हवा और खुशबू की तरह होती है। जिसे लाख छिपाने से, छिपती नहीं है। अलबत्ता और निखरती है। शायद यही वजह की एक ई- रिक्शा चालक की बेटी पायल कुमारी परिवार की आर्थिक तंगी के बावजूद भी बिहार बोर्ड के इंटर कॉमर्स में राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

पायल की इस सफलता से न केवल उसके माता -पिता को खुशी मिली है बल्कि ऐसे स्टूडेंट को प्रेरणा भी मिली है जो आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई करने में परेशान हो रहे हैं। दरअसल बिहार टॉपर पायल कुमारी खगड़िया नगर परिषद के हाजीपुर पटेल नगर की रहने वाली है। पिता जी ई - रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते है।

वहीँ पायल के पिता की माने तो अपनी बेटी के लगन और पढ़ाई के प्रति समर्पण को देखकर इसे पढाने का फैसला लिया। पायल का कहना है पढाई में उनके माता पिता का काफी सहयोग रहा है। आर्थिक तंगी के बाद भी कोचिंग फी और बुक खरीदने में कभी कमी नहीं होने दिए। परिवार की गरीबी को ही देखकर मैं IAS बनने का लक्ष्य रखा है ताकि मैं अपने परिवार की गरीबी को दूर कर सकूं।


Copy