कटिहार में दिखा चमत्कार : मां शीतला की मूर्ति से बहने लगे आंसू, मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
कटिहार : खबर है कटिहार से जहां शनिवार को एक मंदिर में स्थित शीतला माता की मूर्ति से आंसू निकलने लगे। मंदिर में पूजा पाठ करने आये भक्तो ने जब यह नजारा देखा तो सभी हैरान रह गए। देखते ही देखते यह खबर इलाके में आग की तरह फ़ैलने लगी। लोग बड़ी संख्या में मंदिर जा कर मूर्ति को देखने के लिए आतुर दिखे। साथ ही साथ लोग कई तरह की कयास लगा रहे और कह रहे जरूर कुछ अनहोनी होने वाली है।
मामला कटिहार के इमरजेंसी कॉलोनी का बताया जा रहा है जहां शीतला माता की मंदिर में एक अद्भुत नजारा देख मौके पर मौजूद भक्त हैरान रह गए। दरअसल मां शीतला की मूर्ति की आँखों से अविरल आंसुओं की धारा बहने लगी। स्थानीय लोगो ने बताया की सुबह जब मंदिर की साफ सफाई की जा रही थी तभी लोगो ने माता शीतला की प्रतिमा के आंखों से आंसू की धारा निकलते देखे फिर क्या था पूरे इलाके में बात फेल गई और लोग मंदिर आ कर माता शीतला की प्रतिमा को देखने पहुंचने लगे
हालांकि एक एक्सपर्ट ने बताया कि मूर्ति पर सिंदूर का लगातार लेपन किया जाता है और सिंदूर में मरक्यूरिक ऑक्साइड (HgO) होता है जो पानी को सोखता रहता है और एक स्थिति ऐसी आती है जब मूर्ति में पानी की मात्रा अधिकतम स्तर तक पहुंच जाती है। ऐसे में मूर्ति पर कुछ बूंदें दिखाई दे सकती हैं लेकिन ऐसा कुछ समय के लिए ही होता है।