आज मैं ऊपर आसमान नीचे ... : चढ़ा नशा तो ओवर ब्रिज के गार्डर पर पहुंचा नशेड़ी, घंटो किया ड्रामा
Edited By:
|
Updated :25 Mar, 2023, 05:12 PM(IST)
Reported By:
कटिहार : खबर है कटिहार से जहां ओवर ब्रिज के गार्डर पर चढ़कर एक नशेड़ी ने घंटो ड्रामा किया। इस दौरान ब्रिज पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। बताया जा रहा है कि नशे में शख्स कभी बैठकर तो कभी झूमकर तो कभी चलकर घंटो यूंही नौटंकी करता रहा।
मामला कटिहार के नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां मिर्चाईबाड़ी में एक युवक नशे में इतना धुत्त हो गया कि वो सड़क ओवर ब्रिज के सबसे ऊपरी हिस्से पर चढ़ गया और नौटंकी करने लगा। इस दौरान ब्रिज पर आने जाने वाली पब्लिक नीचे से ही मोबाइल पर उसका वीडियो बनाते रहे।
वहीँ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। नशेड़ी युवक को पकड़ कर थाने ले आई। जानकारी मिल रही है कि युवक का नाम का नाम बल्ला है और रहने वाला सब्जीमंडी का है।