कटिहार में लूटकांड गिरोह का भंडाफोड़ : पुलिस ने लाइनर समेत 2 को दबोचा, जानें मामला
Edited By:
|
Updated :05 Mar, 2022, 01:45 PM(IST)
कटिहारः बड़ी खबर है कटिहार से जहां पुलिस ने NH-31 पर राहगीरों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडोफोड़ किया है। लूटकांड के कई मामलों में शामिल लाइनर समेत 2 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने मौके से एक लोडेड कट्टा, एक जिंदा कारतूस और लूट के बारह हजार रुपये भी बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते हुए कटिहार सदर SDPO ओमप्रकाश ने बताया है कि 10 फरवरी को जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई इमली चौक दुर्गास्थान के पास नेशनल हाइवे- 31 पर मेसर्स अजय गोपाल, गेड़ाबाड़ी के कर्मचारी से हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े दो लाख रुपये की लूट लिये थे।
इस मामले में पुलिस ने कोढ़ा इंस्पेक्टर अनमोल कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई की है। लूटकांड के कई मामलों में शामिल लाइनर समेत 2 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।