आर्थिक तंगी ने छीन ली पति-पत्नी की जिंदगी : रोज-रोज के ताने सुन पति-पत्नी ने तोड़ा दम, इलाके में मचा हड़कंप
कटिहार : खबर है कटिहार से जहां कर्ज व आर्थिक तंगी से परेशान होकर पति-पत्नी ने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर दी। वहीँ इस दम्पति के 3 बच्चों एवं उनके परिजनों ने देखा तो पूरे घर में कोहराम मच गया।
मामला कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के खोटा गांव का बताया जा रहा है जहां कर्ज व आर्थिक तंगी से परेशान होकर पति-पत्नी ने घर में ही आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों ने बताया कि कई वर्षों से कर्ज के तले दबे होने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे 3 बच्चों का भरण पोषण पढ़ाई लिखाई एवं परिवार की खर्च को संभाल नहीं पाने के कारण मृतक कर्ज ले रखा था वही कर्ज देने वाले उन्हे काफी परेशान कर रहे थे परेशान होने के कारण तंग में आकर अपने घर में सुसाइड कर लिया।
वहीँ सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।