Bihar News : कसबा अंचल के कार्यालय परिचारी निलंबित, घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद DM ने की कार्रवाई
PURNIA :10 सितंबर 2024 को वायरल वीडियो जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार भाप्रसे की संज्ञान में आते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए वायरल वीडियो की जांच संबंधित अंचलाधिकारी से करायी गई ।
जांचोपरांत पाया गया कि वायरल वीडियो कसबा अंचल का है, जिसमें मो. जमालउद्दीन कार्यालय परिचारी, अंचल कार्यालय कसबा द्वारा कार्यालय में रुपये लिया जा रहा है। अंचल अधिकारी, कसबा द्वारा जांच में पुष्टि की गई है कि उक्त राशि अवैधानिक रूप से उनके द्वारा खतियान और अन्य सरकारी कागजातों के नकल देने हेतु लिया जा रहा था।
अंचल अधिकारी, कसबा से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मो. जमालउद्दीन कार्यालय परिचारी, अंचल कार्यालय कसबा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
साथ ही सख्त हिदायत दी गई है कि भूमि का सर्वेक्षण एवं राजस्व से संबंधित अन्य कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही, कोताही और अवैधानिक रूप से वसूली आदि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी और कर्मी के विरूद्ध सख्त से सख्त अनुशांसनिक कार्रवाई की जाएगी।