32वीं एस.आर रुंगटा ए-डिवीजन लीग, 2025-26 : चाईबासा में लारसन क्लब को पराजित कर यंग झारखंड बना चैंपियन
चाईबासा : आशीष तनवर के शानदार शतकीय पारी (141 नाबाद) की बदौलत यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा ने गत वर्ष की चैंपियन टीम लारसन क्लब चाईबासा को दो विकेट से पराजित कर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया.
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लारसन क्लब चाईबासा ने निर्धारित पैंतीस ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 282 रनों का स्कोर खड़ा किया. पारी की शुरुआत करने आए कप्तान जन्मजय सिंह यादव ने तेरह चौके एवं एक छक्का की मदद से 100 रन बनाए जबकि दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज देवांश शुक्ला ने ग्यारह चौके एवं तीन छक्के की सहायता से 80 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी. बाद के बल्लेबाजों में हिमांशु पांडेय ने 34,रिशी कुमार कर्की ने 24,तौसिफ अहमद ने 17 तथा अक्षत पटेल ने नाबाद 10 रनों का योगदान दिया. यंग झारखंड की ओर से सत्यम यादव ने 28 रन देकर दो तथा कप्तान सन्नी मिश्रा ने 55 रन देकर दो विकेट हासिल किए. जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को यंग झारखण्ड के बल्लेबाजों ने 34.3 ओवर में आठ विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. हालांकि 220 रन पर यंग झारखण्ड के सात विकेट गिर गए थे और ऐसा लग रहा था मानों लारसन क्लब की टीम आसानी से ये मैच जीत लेगी परन्तु सातवें विकेट के लिए आशीष तनवर एवं एमोस एक्का ने तीस रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संकट से उबारा. 249 रन के स्कोर पर एमोस एक्का के आउट होने के बाद आशीष ने आनंद सिंह के साथ आठवें विकेट के लिए 38 रनों की नाबाद साझेदारी निभाकर टीम को जीत दिला दी.
आशीष तनवर ने ग्यारह चौके एवं नौ छक्के की सहायता से शानदार 141 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुआ. अन्य बल्लेबाजों में कप्तान सन्नी मिश्रा ने 44, राजीव रंजन ने 27, सुरज कुमार ने 23 तथा अमोस एक्का ने 22 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
लारसन क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए विनय यादव ने 42 रन देकर तीन तथा सचिन भाटी ने 88 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. कप्तान जन्मजय सिंह यादव को एक सफलता हाथ लगी.
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पश्चिमी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा एवं विशिष्ठ अतिथि सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ-साथ व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
फाइनल मैच का मैन आफ द मैच एवं पूरे प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार यंग झारखंड क्रिकेट क्लब के आशीष तनवर को प्रदान किया गया जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी के परमजीत सिंह को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता के प्रायोजक एस आर रूंगटा ग्रुप की ओर से मैच के ऑफिसियल एवं ग्राउंड्समैन के साथ-साथ उपस्थित सभी मीडियाकर्मियों को भी सम्मानित किया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह में झारखण्ड सीनीयर टीम द्वारा ईशान किशन की कप्तानी में हाल ही में जीते गए सैयद मुश्ताक अली ट्राफी को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया.
मंच का संचालन करते हुए जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में झारखण्ड के खिलाड़ियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा,उपाध्यक्ष बनवारी लाल नेवटिया,कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार,संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता एवं अनूप बर्मन,जे एस सी ए के कार्यकारिणी समिति के सदस्य रत्नेश सिंह के अलावे काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--





