कलयुगी पुत्र का अमानवीय चेहरा आया सामने : देवघर में शख्स ने मां और फूफा पर कुल्हाड़ी से किया वार, मां की मौत, फूफा घायल

Edited By:  |
Reported By:
kalyougi putra ka amanwiye chehra aaya saamne kalyougi putra ka amanwiye chehra aaya saamne

देवघर : बड़ी खबर देवघर से जहां जिले के खागा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ही मां और फूफा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घटना में मौके पर ही महिला की मौत हो गई. वहीं फूफा को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है.



घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपी 20 वर्षीय शिवधन हांसदा ने पारिवारिक विवाद के कारण देर रात कुल्हाड़ी से अपनी 48 वर्षीय मां महामति हेंब्रम और 50 वर्षीय गुडुम मराण्डी पर वार कर दिया. घटना में मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका फूफा गुडूम मरांडी गंभीर रुप से घायल हो गया. लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है. गुडूम मरांडी चितरा थाना क्षेत्र के कपसियो का रहने वाला है. घटना के बाद मामले में खागा थाना की पुलिस कलयुगी पुत्र को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस घटना को लेकर पूरे गांव में भय का माहौल बना हुआ है.