रावण वध के साथ ही कोरोना का भी होगा दहन : गांधी मैदान के बजाय कालीदास रंगालय में आयोजित होगा रावण दहन समारोह

Edited By:  |
Reported By:
KALIDAS RANGALAY ME HOGA RAVAN VADH SAMAROH KALIDAS RANGALAY ME HOGA RAVAN VADH SAMAROH

PATNA:-कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल दशहरा के मौके पर राजधानी पटना के गांधी मैदान में रावण वध समारोह का आयोजन नहीं किया जा रहा है।इसके बदले कालिदास रंगालाय में रावण वध मसारोह का आयोजन होगा और इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है।

यहां 15 फीट का रावण ,14 फीट का कुंभकरण 13 फीट का मेघनाद का पुतला का बनाया गया है।रावण वध के साथ कोरोना का भी दहन होगा ।रावण का पुतला बनाने वाले कलाकार ने बताया कि भले रावण छोटा बना हो लेकिन इस बार अलग तरीका से रावण को बनाया गया है।कोरोना की वजह से रावण वध समारोह छोटे स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।कालदास रंगालय में यह कार्यक्रम शुक्रवार की शआमि 5बजे होगा और इसका वेब के जरिए लाइव प्रसारण किया जायेगा।


Copy