कल होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक : कई अहम एजेंडों पर लगेगी मुहर


पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को कैबिनेट की बैठक करेंगे। मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में यह बैठक आयोजित होगी। बैठक शाम 4:30 बजे से शुरू होगी। वहीं उम्मीद की जा रही है कि सरकार नौकरी और रोजगार को लेकर भी इस कैबिनेट में कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
इससे पहले नीतीश कैबिनेट की बैठक 5 सितंबर 2023 को आयोजित हुई थी जिसमे कुल 32 एजेंडो पर मुहर लगी थी। इसमें सबसे बड़ी राशि चार हजार करोड़ नगर विकास एवं आवास विभाग से निर्गत की गई। नगर विकास एवं आवास विभाग के ही तहत राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा 'मूल आवेदन सं०-606/2018 अन्तर्गत नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 एवं अन्य पर्यावरण के मुद्दे' में पारित आदेश के अनुपालन में रिंग फेन्सड खाता संधारित करने एवं उसके माध्यम से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु 4000.00 करोड़ के व्यय की स्वीकृति दी गई थी।