बेल्ट से गला दबाकर हुई थी Zo-Car चालक की हत्या : सुपौल में दो आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई कार जोगबनी से बरामद, नहर किनारे मिला था शव

Edited By:  |
Two accused arrested in Supaul, the stolen car recovered from Jogbani, and the body was found near a canal. Two accused arrested in Supaul, the stolen car recovered from Jogbani, and the body was found near a canal.

सुपौल:- बिहार के सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कौशलीपट्टी स्थित दाहा नहर पर22दिसंबर2025को अज्ञातZo Car चालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। शव मिलने के बाद पुअनि अर्जुन कुमार ओझा ने मृतक का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमॉर्टम के उपरांत पहचान हेतु शव को शीतगृह में सुरक्षित रखा गया। बाद में मृतक की पहचान प्रदीप कुमार मेहता (उम्र लगभग25वर्ष), पिता उमा शंकर मेहता, निवासी चरणे वार्ड-04, थाना राजेश्वरी सुपौल के रूप में की गई।


इधर, शनिवार की शाम पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि शव की पहचान के बाद मृतक की मां राजकुमारी देवी द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर पिपरा थाना कांड संख्या423/2025दर्ज किया गया। जांच के दौरान पता चला कि मृतकZOCAR CABS (OPC) PVT. LTD. कंपनी में चालक के रूप में कार्यरत थे तथा घटना के समय मारुति की काले रंग की एर्टिगा कार (BR10AW4190) चला रहे थे।


वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने इस हत्या-कांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों में सावन कुमार (30वर्ष) पिता स्व. श्रीलाल मुखिया, निवासी बैसा वार्ड-10, थाना भपटियाही तथा संजय कुमार मुखिया (35वर्ष) पिता मिश्रीलाल मुखिया, निवासी जीवछपुर वार्ड-08, थाना भीमपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने20दिसंबर को सिमराही से दरभंगा तथा फिर दरभंगा से सासाराम के लिए कैब बुक की थी।21दिसंबर को वे सासाराम पहुंचकर पुनः सिमराही लौटे।22दिसंबर को जब चालक प्रदीप कुमार सुपौल के लिए निकले तो दोनों सड़क मार्ग में साथ बैठ गए। करिहो के पास सुनसान जगह पाकर आरोपियों ने बेल्ट से गला दबाकर चालक की हत्या कर दी और शव को कौशलीपट्टी नहर में फेंक दिया तथा कार लेकर फरार हो गए।


पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई ईटिका कार को अररिया जिले के जोगबनी से बरामद कर लिया है। मृतक की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त कर ली। घटना का खुलासा होते ही मृतक के गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक तथा आरोपियों की गिरफ्तारी से राहत का माहौल है।