कैमूर में भारी बारिश से तबाही : कर्मनाशा और दुर्गावती नदी का बढ़ा जलस्तर, यूपी-बिहार को जोड़ने वाले दुर्गावती-ककरैत मार्ग बंद

Edited By:  |
kaimur mai bhari barish se tabahi kaimur mai bhari barish se tabahi

कैमूर : पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश से जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाली कर्मनाशा नदी एक बार फिर से उफान पर है. नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण दुर्गावती-ककरैथ मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. वहीं राहगीरों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से डायल 112 की टीम ककरैथ पथ पर तैनात हैं.

बता दें कि लगातार48घंटे से हो रही बारिश से एक बार फिर से क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. ककरैथ मार्ग पर करीब ढाई से तीन फीट पानी की तेज धारा बह रहा है.

गौरतलब है कि मुसाखाड़ बांध से 35 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद लतीफ शाह बीयर से करीब हजारों क्यूसेक पानी ओवरफ्लो कर कर्मनाशा नदी में गिर रहा है. इसका नतीजा यह हुआ कि 24 घंटे के भीतर ही कर्मनाशा नदी उफान पर हो गई.

स्थल पर मौजूद लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष पंडित रामप्रवेश शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश - बिहार को जोड़ने वाला यह जमानिया दुर्गावती पथ है. जितिया पर्व के बाद से यह पहली बार ऐसा बाढ़ के हालात बने हैं. प्रत्येक वर्ष तेज बारिश होती है तो कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ता है और यह छलका पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने लगता है. हमलोग शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि इस पुलिया पर एक पुल का निर्माण कर दिया जाए तो यह समस्या दूर हो जाएगी.

वहीं डायल112के पुलिसकर्मी नितिन कुमार ने बताया कि कर्मनाशा नदी का तेजी से जलस्तर बढ़ने के कारण इस पथ पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. हम लोग सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां पर मौजूद हैं. कोई घटना दुर्घटना ना हो, इसको लेकर हमलोग आने जाने वाले सभी राहगीरों को समझा बुझाकर दूसरे रास्ते से जाने के लिए अपील कर रहे हैं.

कैमूर से अजय कुमार सिंह की रिपोर्ट--