दुखद : काम के लिए निकले 3 मजदूरों का डेडबॉडी पहुंचा घर..मची अफरा-तफरी..


ARA- बड़ी खबर भोेजपुर जिले से है जहां तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.इसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गौरा के समीप अनियंत्रित स्कार्पियो ने तीनों लोगों को रौंद दिया है जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई है घटना को लेकर के मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है.
बताया जा रहा है की तीनों मृतक सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं और वे राज मिस्त्री और मजदूरीका काम करते थे. एनएच 30 पर बेलगाम स्कॉर्पियो ने तीनों को रौंद दिया जिसमें 2 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीसरे को गंभीर स्थिति में आनन फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया जहां रास्ते में तीसरे ने भी दम तोड़ दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक घायल को अपने स्तर से अस्पताल भिजवाया बाद में मौके पर जगदीशपुर थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस हादसे की सूचना भेज दी है.